अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास का मुहूर्त क्या होना चाहिए ?

राम मंदिर शिलन्यास मुहुर्त विश्लेषण

सबसे ख़ुशी की बात है की हमारे श्रीराम जी का मंदिर बनने जा रहा है l सब श्रधालुओं को दिल से जयश्रीराम ।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन मुहूर्त को लेकर छिड़े विवाद के बीच मुहूर्त निकालने वाले काशी के विद्वान आचार्य पण्डित गणेश्वर शास्त्री द्रविड ने सारी आशंकाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि रामजी की कृपा से 32 सेकेण्ड का शुभ मुहूर्त मिला है। इस मुहूर्त में मंदिर निर्माण से सबकी रक्षा होगी।

मेरी दृष्टि में 05 अगस्त 2020 का मुहूर्त भले ही ज्योतिष दृष्टिकोण से कुछ उचित न हो, फिर भी मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी की कृपा से सब शुभ हो जाएगा. रामराज्य की वापसी होगी l

5 अगस्त 2020, 12.15.15 PM बुधवार के मुहुर्त के शुभ व अशुभ योगों पर इस आलेख में मै अपने पक्ष को रखने की कोशिश कर रहा हूँ l

चर्चा करते है पहले अशुभ योगों की :

  1. मेरा मानना है की यदि भव्य राममंदिर निर्माण के लिए तो देव शयन एकादशी से पूर्व ही कोई अच्छा सा मुहुर्त देखा जा सकता था l
  2. राजस्थान में मैंने बचपन से बुजुर्ग ज्योतिषियों से सुना है की बुधवार के दिन का अभीजीत मुहुर्त नहीं होता l यहाँ पर पम्परागत ज्योतिषी बुधवार के दिन अभीजीत मुहुर्त को नहीं मानते, तो 5 अगस्त 2020 को बुधवार है अत: उस दिन भी अभीजीत मुहुर्त क्या मान्य होगा ?
  3. अयोध्या के अनुसार उस दिन का राहुकाल 12.07 से 13.46 तक रहेगा जो की दिए हुए मुहुर्त काल में आएगा l राहुकाल को धार्मिक कार्यों के विध्वंस से लेकर जोड़ा जाता है l अत: राहुकाल में मुहुर्त बिलकुल नहीं होना चाहिए l

वृषभ नवमांश के अनुसार मेरे सॉफ्टवेर से बनी कुंडली l

  1. ज्योतिष की सबसे छोटी कड़ी चौघडिया भी उस समय ठीक नहीं है l उस दिन रोग के चौघड़िया भी 12.07 से 13.46 समय में ही पड़ेगाl
  2. मुहुर्त में मकान और मंदिर के चिर काल तक स्थायित्व के लिए स्थिर लग्न को सही माना गया है l परन्तु उस समय चर लग्न (तुला) की उपस्थिति रहेगी l
  3. चालित कुंडली में मुहुर्त लग्न का स्वामी शुक्र अष्टम भावगत हो रहा है l
  4. शुक्ल पक्ष को छोड़ कृष्ण पक्ष को चुना ?
  5. पंचक में इस मुहुर्त को चुनने की विवशता ?
  6. चंद्रमा पापकत्री (मंगल और शनि से ) योग में है l
  7. मेरे सॉफ्टवेर के अनुसार 12.39.40 पर वृषभ नवांश आ रहा है l

चर्चा करते है मुहुर्त की शुभता पर :

  1. शास्त्रों के अनुसार भगवान श्रीराम का जन्म भी दिन के अभीजीत मुहुर्त में हुआ था ।
  2. लग्न कुंडली में लाभ और भाग्य जिसे धर्म भाव भी कहते है, दोनों संयुक्त होकर (सूर्य और बुध) दशम भाव में बैठे है l
  3. शनि और बुध (चतुर्थ और नवम ) का राजयोग है ।
  4. पराक्रम भाव में बृहस्पति और केतु, धर्म क्षेत्र में पूर्ण पराक्रम की बात करते है ।
  5. उस दिन का नक्षत्र शतभिषा है जो की नक्षत्र मंडल में 24वां नक्षत्र माना गया है। शतभिषाका शाब्दिक अर्थ है सौ भीष्अर्थात सौ चिकित्सकअथवा सौ चिकित्सा। अर्थात यह नक्षत्र सौ चिकित्सकों के सामान व्यवहार करता है l ‘श्त्तारकइस नक्षत्र का एक वैकल्पिक नाम है जिसका शाब्दिक अर्थ है सौ सितारे
  6. बुधवार को मुहुर्त शास्त्र में शुभ कार्यों के लिए नियुक्त किया गया है
  7. शोभन योग में शुभ कार्यों और यात्रा इत्यदि को किया जाना अच्छा माना गया है ।
  8. के पी सिस्टम से 12.39.40 पर लग्न का सब लार्ड शनि, सूर्य के नक्षत्र में है और सूर्य मुख्यत: नवम अर्थात धर्म को प्रदर्शित कर रहा है और इसके अलावा एकादश अर्थात कार्य की सिद्धि और द्वादश अर्थात खर्चे और विदेश में भी इसकी ख्याति को दर्शा रहा है ।
  9. और अंत में कहूँगा की ग्रंथों में लिखा है की तपस्वी, गुरु या उच्च आत्मिक व्यक्ति के मुख से निकला मुहुर्त सर्वश्रेष्ठ है ।

इस लेख को लिखने के पश्चात् मुझे मुहुर्त के बारें में विस्तृत पत्र मिला जिसमें काशी के विद्वान आचार्य पण्डित गणेश्वर शास्त्री द्रविड जी ने लगभग ज्यादातर प्रश्नों के उत्तर दिए है, आप सब की जिज्ञासा के लिए उसे भी इस आलेख में प्रस्तुत कर रहा हूँ ।

अंत में जय श्रीराम, हम सब की भावनाओं का मंदिर बन रहा है l भगवान श्रीराम और श्रीहनुमान हम सब का भला करें ।

कैसा होगा मंदिर का स्वरूप?

राम मंदिर के मॉडल में प्रस्तावित बदलाव किया गया है। पहले आयताकार था, अब कुर्सीफार्म शेप का मॉडल होगा। पहले 2 मंडप थे, अब 5 मंडप होंगे। गर्भगृह के ऊपर के मुख्य गुम्बद के अलावा 3 मंडप गर्भगृह के बाद होंगे, उसके बाद एक और मंदिर के प्रवेश के पास एक छोटा मंडप होगा। पहले आकार 313×149 फुट था, अब 344×235 फुट होगा। शिखर की चोटी की ऊंचाई पहले 138 फुट प्रस्तावित थी, जो अब बढ़कर 161 फुट होगी। पत्थर की मात्रा पहले 243,000 घन फुट आंकी गई थी, जो अब बढ़कर 375,000 घन फुट होगा। क्षेत्रफल में भी बदलाव होगा।

ll जय श्रीराम ll ll जय श्रीराम ll ll जय श्रीराम ll ll जय श्रीराम ll ll जय श्रीराम ll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *